Hardik decided to give his trophy to newcomer T Natarajan, who impressed one and all with 6 scalps at an average of 13.83 in the three T20Is. Natarajan, who filled in for injured Varun Chakravarthy, played four matches and returned with 8 wickets overall. Showing much promise for the future, the newcomer was highly impressive at the death overs and even accounted for some key breakthroughs during crucial junctures of the games he played in.
हार्दिक पांड्या को टी-20 सीरीज में मैन ऑफद सीरीज के खिताब से नवाजा गया था, लेकिन उन्होंने अपने इस खिताब को युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को दे दिया। टी नटराजन ने पहली बार भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। अपने पहले दौरे पर नटराजन ने तीन मैचों में छह विकेट अपने नाम किए। यही नहीं इस दौरे पर नटराजन सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए। यही वजह है कि पांड्या ने ट्वीट करके लिखा कि उनके लिए मैन ऑफ द सीरीज टी नटराजन हैं।जिस तरह से पांड्या ने नटराजन को असली मैन ऑफ द सीरीज बताया, उसकी पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने तारीफ की है।
#DanishKaneria #HardikPandya #TNatarajan